News portals- सबकी खंबर (मंडी)हिमाचल प्रदेश की जनता ने आज मंडी में एकत्रित होकर जोश प्रकट किया भारी बारिश में जनता ने मैदान नही छोड़ा | परन्तु प्रधानमंत्री मंडी नही पहुच पाए और बारिश के बीच कांगणी हेलीपैड में इंतजार कर रहे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद फोन करके कहा कि पड्डल जाकर बारिश में भीग रही जनता की चिंता करो। मौसमअत्यधिक ख़राब रहने की वजह से मैं दिल्ली से ही वर्चुअल जुड़ूंगा। अपना संबोधन प्रारंभ करो | इसके पश्चात जयराम ठाकुर ने करीब सवा बारह बजे पड्डल पहुंचकर अपने सबोधन में कहा कि पीएम का दौरा रद्द हो गया है | पड्डल मैदान में खचाखच भरी भीड़ में मायूसी छा गई |
परन्तुवर्चुअली प्रधानमंत्री के जुड़ने का सुनकर युवाओं ने जोश के साथ नारे लगाना शुरू किए और बारिश से बचने के लिए कुर्सियां सिर पर रखकर प्रधानमत्री औरमुख्यमंत्री का संबोधन सुना। मौसम अधिक ख़राब रहा कई युवा साथियों को पड्डल तक पहुंचने का मौका ही नहीं मिला रास्ते में ही फंसे रहे।
मुख्यमंत्रीजयराम ठाकुर ने कहा कि पड्डल में भीड़ जुटाने में कामयाब रहे| ख़राब मौसम के चलते प्रदेश के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने का सपना पूरा नही कर पाए , प्रधानमंत्री मंडी आने में असमर्थ रहे | वही, मुख्यमंत्री ने सैद्धांतिक रूप से राज्य को बल्क ड्रग फार्मा पार्क की स्वीकृति प्रदान करने के लिए पीएम मोदी और भारत सरकार का आभार व्यक्त किया। मंडी में आयोजित मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, भाजपा उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना और स्थानीय विधायक अनिल शर्मा मौजूद रहे।
Recent Comments