News portals -सबकी खबर (सोलन) नवरात्रों की शुरुआत के साथ ही रविवार को पूरा सोलन शहर मां के जयकारों से गूंज उठा। शहर के सभी मंदिरों में भक्तों की भीड़ सुबह से मां दर्शन करने के लिए कतार में लगे नजर आए। सबसे अधिक भक्त मां शूलिनी के मंदिर में नजर आए जहां पर सुबह पांच बजे से लेकर शाम तक भक्तों की भीड़ एक समान रही। भक्त मां दुर्गा के जयकारों से साथ मंदिरों में पूजा अर्चना की और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए पूरे विधि-विधान से मंदिरों में सुबह से पूजा-अर्चना और उपासना करते नजर आए। जिला सोलन के मां के मंदिरों में सुबह से ही भक्त मां के चरणो में नतमस्तक हुए और सभी की खुशहाली की कामना की।इसके अलावा जिला पुलिस द्वारा भी नवरात्र को लेकर सोलन शहर सहित आस-पास के क्षेत्रों में गश्त लगाई जाएगी। वहीं अधिक भीड़ वाले क्षेत्रों में सीसीटीवी से भी नजर रखी जाएगाी। इसके लिए पुलिस विभाग की ओर से सभी तैयारी भी पूर्ण कर ली है।सोलन शहर के मां शूलिनी मंदिर, राम मंदिर, जटोली, मां दुर्गा मंदिर चंबाघाट सहित अन्य क्षेत्रों में भी लोगों की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि नवरात्रों को लेकर पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। पुलिस की ओर से शहर सहित आस-पास के क्षेत्रों में गश्त लगाई जाएगी। वहीं शहर के अधिक भीड़ वाले क्षेत्र में सीसीटीवी सहित पुलिस जवानों की सिविल तैनाती भी की गई है। गौरतलब रहे कि नवरात्र के पहले मा शैलपुत्री की पूजा की जाती है।
Recent Comments