युवा व महिलाएं 20 अप्रैल को शिमला में प्रस्तावित रैली को सफल बनाने के लिए भारी संख्या में पहुंचने का आह्वान
News portals-सबकी खबर (शिमला )
सामान्य वर्ग संयुक्त मंच के प्रदेश अध्यक्ष केएस जम्वाल ने कहा कि 20 अप्रैल को मंच सचिवालय का घेराव करेगा। इस संदर्भ में मंच की प्रदेश स्तरीय कॉल के अनुरूप इससे संबंधित सभी सभाओं के सदस्य विशेषकर युवा व महिलाएं 20 अप्रैल को शिमला में प्रस्तावित रैली को सफल बनाने के लिए भारी संख्या में पहुंचने का आह्वान किया है।
उन्होंने कहा कि उनका संयुक्त मंच काफी समय से अपनी चीर लंबित समस्याओं के शीघ्र समाधान करवाने और विशेष कर स्वर्ण आयोग गठन के लिए बार-बार मुख्यमंत्री से आग्रह करता रहा है, मगर सरकार द्वारा उनकी समस्याओं की अनदेखी के कारण संयुक्त मंच का युवा विंग 12 तारीख से शिमला में क्रमिक अनशन पर बैठा हुआ है और गत 16 तारीख से इसे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में बदल दिया गया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से एक बार फिर आग्रह किया कि वह संयुक्त मंच के शीर्ष मंडल को वार्ता के लिए बुलाएं और समय रहते स्वर्ण आयोग का गठन करके सामान्य वर्ग की समस्याओं का समाधान निकालने की पहल करें। अन्यथा संघर्षरत और आक्रोशित युवा वर्ग 20 अप्रैल को सचिवालय का घेराव करने के लिए मजबूर होगा। इसके परिणामों के लिए सरकार स्वयं जिम्मेदार होगी।
उन्होंने कहा कि उनका यह संघर्ष किसी जाति या संगठन के विरोध में नहीं है। यह संघर्ष तो आजाद भारतवर्ष में समानता के मौलिक अधिकार की बहाली के लिए है। जब सभी वर्गों के लिए आयोग गठित हैं, तो बाहुल्य सामान्य वर्ग के लिए वह भी मध्य प्रदेश सरकार की तर्ज पर स्वर्ण आयोग का गठन करने में क्या आपत्ति है।
Recent Comments