News portals-सबकी खबर (नाहन)
जिला सिरमौर प्रशासन रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। जिला के कंप्लीट लॉक डाउन किए जाने की अधिसूचना उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परुथी पहले ही जारी कर चुके हैं। इस अधिसूचना में तमाम उद्योग और उनमें जो कामगार के लाने ले जाने की व्यवस्था की गई है वह बरकरार रहेगी। जबकि दूध, दवा को छोड़कर सभी विपणन संस्थान बंद रहेंगे।
यही नहीं सुबह जो 5ः30 से 7ः00 तक का समय मॉर्निंग वॉक के लिए रखा गया है वह भी प्रतिबंधित रहेगा। इसके साथ-साथ जिला प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंस और मुंह पर मास्क जरूर लगाएं। उन्होंने बताया कि लापरवाही करने वाले के साथ सख्त रवैया अख्तियार किया जाएगा। वहीं जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में एक दवा उद्योग की महिला कर्मचारी की निजी लैब से कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसका सैंपल कलेक्ट कर कसौली लैब में भेज दिया गया था।
देर शाम युवती का कोरोना टेस्ट को लेकर सीआरआई कसौली से रिपोर्ट आ गई है जो कि नेगेटिव है। उधर जिला सिरमौर उपायुक्त डा. आरके परुथी ने बताया कि रविवार को दवा और दूध को छोड़कर तमाम विपणन संस्थान बंद रहेंगे। फैक्ट्रियों के कामगारों के लिए जो पहले से गाइडलाइन जारी है वह सब वैसे ही रहेंगी।
Recent Comments