News portals-सबकी खबर (शिमला )
राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में सोमवार को झमाझम बारिश हुई। कई स्थानों पर तूफान भी चला, जिससे अधिकतम तापमान में भारी गिरावट आई है। तापमान में गिरावट आने से लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं सूखे की मार झेल रहे लोग भी कुछ हद तक चिंतामुक्त हुए हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश के मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कई स्थानों पर मंगलवार को भी भारी बारिश होगी।
वहीं, पहाड़ों पर 24 मार्च को भी मौसम खराब बना रहेगा, जबकि प्रदेश में 25 से 28 मार्च तक धूप खिली रहेगी। प्रदेश में अधिकांश क्षेत्रों में सोमवार को सुबह से आसमान में बादल घिरने शुरू हो गए थे। सुबह के समय प्रदेश में कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश हुई। शिमला में दोपहर को भी मूसलाधार बारिश हुई। शिमला के साथ मनाली, भुंतर, कल्पा, नाहन में 10, सोलन में चार, डलहौजी में नौ, चंबा में तीन मिलीमीटर बारिश हुई। कल्पा में पाचं सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है।
भुंतर में सबसे ज्यादा 16 डिग्री तक की गिरावट आई है। इसके अलावा केलांग में 11, बिलासपुर, हमीरपुर, सुंदरनगर में आठ डिग्री तक की गिरावट आई है। ऊना का छोड़ को समूचे प्रदेश के तापमान में गिरावट आई है। प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बीते 24 घटों के दौरान भी बारिश हुई है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश के मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मंगलवार को भी कई स्थानों पर बारिश होगी। पहाड़ों पर 24 मार्च को भी मौसम खराब बना रहेगा, जबकि प्रदेश में 25 से 28 मार्च तक मौसम साफ बना रहेगा।
Recent Comments