News poratls; सबकी ख़बर
हिमाचल प्रदेश सरकार में वरिष्ठ नेता व शिक्षा मन्त्री सुरेश भारद्वाज ने नघेता में पांवटा विधानसभा के एक दिवसीय दौरे के दौरान नघेता में जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान क्षेत्र की जनता ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया।
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने नघेता में संबोधित किया। उन्होंने GHS सुनेंगे,GHS दिघाली, GSSS अजौली, GSSS निहालगढ हेतु अतिरिक्त भवन बनाने की घोषणा की। उन्होंने राजकिय कॉलेज भरली के भवन व खेल मैदान को बनाने हेतु अधिकारियों को इसमें तेज़ी लाने के आदेश दिये। आश्वासन दिया कि इसके निर्माण में धन की कमी नहीं आने दी जायेगी नवयुवक मण्डल की पुस्तकालय की माँग को भी उन्होंने पुरा करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर मण्डल भाजपा महामन्त्री अरविन्द गुप्ता, दिनेश नेगी, शिलाई भाजपा अध्यक्ष सूरत चौहान, बीडीसी चेयरमैन रमेश तोमर, नप अध्यक्षा कृष्णा धीमान,उ पाध्यक्ष नवीन शर्मा, प्रधान सुरेश शर्मा, चरणजीत चौधरी, सुनील चौहान ,सुमेर चन्द धीमान, एससी मोर्चा अध्यक्ष राजेश कुमार, महिला मोर्चा अध्यक्ष शिवानी वर्मा,
उपनिदेशक शिक्षा उच्च व प्राइमरी, प्रमोद उपरेति, काका राम शर्मा, सुमेर चन्द, धनवीर तोमर, क़लम तोमर, सुनील कुमार, देवराज चौहान, राहुल चौधरी व आबिदा बेगम सहित विधालय व कॉलेज स्टाफ़, ग्रामीण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Recent Comments