News portals-सबकी खबर (शिमला)
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि 21 जून को भाजपा योग दिवस के रूप में मनाएगा इस दिन हर मंडल में दो स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी दिन भाजपा के सभी चुने हुए प्रतिनिधि 683 टीकाकरण केंद्रों पर अपनी सहभागीदारी सुनिश्चित करेंगे, इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर में टीकाकरण अभियान की शुरुवात करेंगे इसके अंतर्गत भाजपा के सभी नेतागण सभी टीकाकरण केंद्रों के पास बूथ लगाकर जनसेवा के पुण्य कार्य में जुटेंगे।
उन्होंने बताया कि इस बूथ पर कार्यकर्ता जन जागरण अभियान चलाएंगे और टीकाकरण अभियान में अपनी सहभागीदारी सुनिश्चित करेंगे । हर बूथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एवं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का बैनर लगाया जाएगा।
उन्हें बताया कि सभी कार्यकर्ता अपने वाहनों में टीकाकरण केंद्र पर जनता को लेकर भी आएंगे और टीका लगवा कर वापस छोड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण जन जागरण अभियान को एक भव्य कार्यक्रम के रूप में जनता के समक्ष तेजी से लेजाया जाएंगे।
जिस प्रकार से कांग्रेस टीकाकरण को लेकर नकारात्मक भ्रांतियां फैला रही है उन भ्रांतियों को इस अभियान के माध्यम से दूर किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में सभी सभी सांसदगण 2017 के प्रत्याशी ज़िला परिषद, बीडीसी / नगर पंचायत / नगर परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, नगर निगमों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सक्रिय रुप से कार्य करेंगे और अपने किए गए कार्यक्रमो की विस्तृत जानकारी प्रदेश कार्यालय को भेजेंगे।
Recent Comments