News portals – सबकी खबर ( शिमला )
स्वास्थ्य विभाग में विशेष परिस्थितियों में ही डॉक्टरों, पैरा मेडिकल और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों के तबादले होंगे। हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सरकार ने यह व्यवस्था की है। सरकार ने 10 दिन के लिए तबादलों से प्रतिबंध हटाया है। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग में तबादलों की फाइलें आने लगी हैं।इन्हें पेंडिंग में डाला जा रहा है। प्रदेश में एक्टिव कोरोना के मामलों की संख्या 3,157 पहुंच गई है।
54 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना के मामले बढ़ने से डॉक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ की ड्यूटियां लगाई जा रही हैं। अगर तबादले किए जाते हैं तो कोरोना पर काबू पाने में दिक्कतें पेश आ सकती हैं। हालांकि, विभाग का यह भी मानना है कि प्रदेश के जिन क्षेत्रों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, वहां अतिरिक्त स्टाफ भेजने पर भी विचार चल रहा है।
Recent Comments