News portals-सबकी खबर (बिलासपुर)
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में सदर पुलिस चौकी में चोरी का मामला सामने आया है | जिसमे पुलिस थाना के तहत आने वाले बागी (धरेड़ा) गांव में दो घरों के ताले तोड़ चोर लाखों रुपए के गहने व नकदी चुरा ले गए। दोनों ही परिवारों को उनके घर चोरी होने का पता सुबह चला। प्राप्त जानकारी के अनुसार बागी धरेड़ा डाकघर बिनौला निवासी सपना देवी पत्नी पप्पू कुमार ने बताया कि उसका घर चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर आने वाले पलेनीघाट से नोग की ओर जाने वाली संपर्क सड़क के किनारे है।गत रात्रि को परिवार के सभी सदस्य एक कमरे में सोये थे व दूसरे कमरे में ताला लगा था। ताले वाले कमरे में अलमारी के अंदर जेवरात व पैसे थे। सुबह उसने पाया कि कमरे का ताला नहीं है व कुंडा भी थोड़ा टेढ़ा है। अंदर जाकर देखा तो लोहे की अलमारी का कुंडा व अलमारी सेफ का कुंडा भी टूटा पाया।सेफ को चैक करने पर पता चला कि सेफ में रखी सोने की एक नत्थ, सोने की एक टीका, सोने का एक चक, सोने की अंगूठी, सोने का मंगलसूत्र, सोने की चेन व झुमकों का सैट, सोने की नथनी,चांदी के पायल सैट, चांदी की 3 अंगूठियां व 5 हजार रुपए चोर चुरा ले गए हैं। वहीं पड़ोस की लीला देवी ने उसके घर आकर बताया कि चोर उसके घर की निचली मंजिल के कमरे में रखे ट्रंक का ताला तोड़ सोने का एक चक, एक सोने की तिली, चांदी की पायल सैट, चांदी की दो अंगूठियां व 4 हजार रुपए नकद चुरा ले गए हैं। डीएसपी मुख्यालय राज कुमार ने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 457 व 380 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Recent Comments