News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में शुक्रवार को उन्नत भारत अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में College के NCC, NSS, रेंजर व रोवर Club के लगभग 50 Students ने भाग लिया। भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय द्वारा चलाए गए उन्नत भारत अभियान का उद्देश्य देश के प्रतिष्ठित उच्चतर शिक्षा संस्थानों को स्वदेशी विकास के अंतर्गत ग्राम समूहों द्वारा आत्मनिर्भरता एवं संमपोषण की स्थिति प्राप्त करने की प्रक्रिया में सम्मिलित करना है।
इस Program द्वारा देश के शीर्ष संस्थानों द्वारा अर्जित ज्ञान एवं संसाधनों का भरपूर लाभ ग्रामीण विकास प्रक्रिया में रूपांतकारी परिवर्तन लाने के लिए किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय ने अपने नजदीकी 5 गांव को Unnat Bharat Abhiyan के अंतर्गत चयनित किया है, जिसमें लुधियाना, मंडोली, संगड़ाह, रेड़ली तथा बोरली गांव शामिल है। College इन 5 गांव का आधारभूत ग्रामीण तथा परिवार का सामाजिक आर्थिक एवं सांस्कृतिक सर्वेक्षण करवाएगा। आने वाले सत्र में इन 5 गांव में महाविद्यालय के छात्रों द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें Plastic Free जागरूकता अभियान, आपदा जोखिम न्यूनीकरण, स्वच्छता अभियान, जैविक खेती एवं जल प्रबंधन, कारीगर उद्योग, आजीविका तथा स्थाई ऊर्जा शामिल है।
उन्नत भारत अभियान के समन्वयक डॉ जगदीश चंद्र ने कहा कि, संकाय एवं विद्यार्थियों के माध्यम से अपनाए गए गांव की वास्तविक स्थिति का अध्ययन करने के साथ-साथ वहां की स्थानीय जरूरतों एवं समस्याओं को चिन्हित कर प्रौद्योगिकी के उचित उपयोग से समाधान जुटाने में महाविद्यालय द्वारा इस कार्यक्रम में अग्रणी भूमिका निभाई जाएगी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के कार्यवाहक Principal देवराज शर्मा सहित Steff Members भी उपस्थित रहे।
Recent Comments