Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

ये मेरा संकल्प है मेरा पांवटा साहिब का बेटा होने के नाते मेरा भी फर्ज बनता है की यहाँ कि सुंदर बने, सशक्त बने और सुरक्षित बने-किरनेश जंग

News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)

पांवटा साहिब विधानसभा में हर दिशा में समान विकास हो हमारा यही प्रयास है हर व्यक्ति चाहता है कि उसका घर सुंदर, सशक्त और सुरक्षित बने। कांग्रेस प्रत्याशी किरनेश जंग आज पांवटा कांग्रेस चुनावी कार्यालय में संकल्प पत्र पांवटा का लोकार्पण करते वक्त पत्रकार वार्ता को समोधित किया जिसमेंउन्होंने कहा की पांवटा साहिब का बेटा होने के नाते मेरा भी फर्ज बनता है की पांवटा साहिब सुंदर बने, सशक्त बने और सुरक्षित बने। ये मेरा संकल्प है। आज हम पांवटा साहिब के लिए अपने संकल्प पत्र। का लोकार्पण कर रहे हैं। इसमें 46बिंदुओं को शामिल किया गया है। मेरी माताओं बहनों के आशीर्वाद से भाइयों और बुजुर्गों के सहयोग से पांवटा साहिब से कांग्रेस की जीत के बाद और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर हम इस संकल्प पत्र पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य करेंगे।संकल्प पत्र के प्रमुख बिंदु निम्नलिखित हैं।एवं रोज़गार के लिए- 1 स्थानी य योग्य युवाओं को निजी क्षेत्र में 70% पदों पर रोजगार के उनके हक का पूर्ण अवसर मिले यह सुनिश्चित किया जाएगा ।2.सरकारी क्षेत्र में स्थानीय युवाओं के साथ रोजगार में कोई भेदभाव नहीं होगा उन्हें पूर्ण अवसर प्राप्त होंगे।3. रोज़गार के लिए विशेष प्रशिक्षण प्रोग्राम चलाए जाएँगे।4. पांवटा साहिब में एक आधुनिक खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। 5. हमारे युवा फार्मेसी में डिग्री डिप्लोमा कर सकें इसके लिए विशेष तौर पर सरकारी संस्थान खोला जाएगा।6. पांवटा साहिब विधान सभा क्षेत्र में छात्रों की बेहतर शिक्षा के लिए आधुनिक लाइब्रेरियां खोली जाएंगी।7. हर पंचायत में एक ओपन जिम बनाया जाएगा।

बिजली व पानी के लिए –8. हर घर तक पेयजल पहुँचे ये सुनिश्चित किया जाएगा। 9. हर क्षेत्र को नियमित और बिना कटोती के बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।सड़कों, सफ़ाई से समबंधित-10. जहां पुलों की चौड़ाई कम है और सिर्फ एक गाड़ी निकलती है, उन सभी पुलों की चौड़ाई बढाने की हमारी पूरी कोशिश रहेगी।
11. जहां पर सफाई कर्मचारियों के लिए सीवरेज सफाई करना जोखिम का काम है वहा आधुनिक मशीनों और तकनीक के जरिये सफाई की स्थाई व्यवस्था की जाएगी।
12. नई फोरलेन सड़क (पांवटा-सतोन) बनने से जहां भी गांव या शहरी आबादी के रास्ते बंद हुए हैं, उनके लिए उचित स्थान से रास्तों का बंदोबस्त किया जाएगा।
13 यमुना किनारे से कचरे को हटा कर उसको वेस्ट मैनज्मेंट के ज़रिए उपयोगी बनाया जाएगा।चिकित्सा सुविधाए-14. कैंसर पीड़ित मरीजों को पांवटा में ही ईलाज मिल सके इसके लिए हमारी पुरजोर कोशिश रहेगी।
15. पांवटा सिविल अस्पताल में डाक्टरों और स्टाफ की कमी को पूरा किया जाएगा। CT स्कैन व अल्ट्रसाउंड डाक्टर उपलब्ध कराए जाएँगे। सभी 52 दवाएं अस्पताल में फ्री मिलें ये सुनिश्चत किया जाएगा।
16. जहां भी जरूरी होगा या जनता की मांग होगी हैल्थ सब सेंटर खोले जाएंगे।शिक्षा सुविधाएँ-17. जहां भी स्कूल अपग्रेड करने की मांग है और अध्यापकों की कमी है उसे पूरा किया जाएगा। स्कूलों में पीने के पानी और शौचालयों की व्यवस्था दरुस्त की जाएगी।18. क्षेत्र में जहाँ भी छात्रों को डेढ़ किलोमीटर या इससे ज़्यादा पैदल चलना पड़ता है, वहाँ बस सेवा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।

वाइफ़ाई व सिसिटीवी की सुविधा-19. बस स्टैंड पर फ्री – वाई-फाई की व्यवस्था कराई जाएगी और CCTV केमरे लगाए जाएंगे।
20. सरकारी कालेज और अस्पताल में फ्री वाई-फाई सुविधा दी जाएगी।
21. शहर के हर मुख्य चौराहे पर CCTV केमरो की व्यवस्था की जाएगी।सौंदर्यकरण व अन्य विकास कार्य के लिए-
22. पर्यटन विभाग और पर्यटन विशेषज्ञों से विस्तृत चर्चा के बाद क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक मॉडल तैयार कर उसे लागू किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक पांवटा साहिब आएं।
23. जहां भी परिवहन की समस्या है वहाँ मैक्सी कैब उपलब्ध कराई जाएगी।24. यमुना घाट और यमुना पथ का सौंदर्यकरण किया जाएगा।
किसानो के लिए-25. किसानों को फसल खराब होने पर उचित मुआवजा समय पर दिया जाएगा।26 किसानो के लिए मंडीकरण की व्यवस्था की जाएगी। किसानों को फसल का उचित दाम मिले यह सुनिश्चित किया जाएगा।27. कृषि उपकरणो पर सब्सिडी दिलाई जाएगी।28. खेती के लिए सिंचाई व्यवस्था सुचारु की जाएगी।29. लंपी जैसी महामारी आने पर पशुओं का निशुल्क चेकअप और दवा प्रबंधन किया जाएगा। 30. अदरक की सुचारु खरीद और उपयोग के लिए स्थानीय अदरक मंडी या अदरक प्रोसेसिंग प्लांट लगाने की व्यवस्था की जाएगी।31 खांडसारी / गुड़ उत्पादन यहाँ हो और गन्ना किसानों को लाभ मिले यह भी प्रयास किया जाएगा।32. क्षेत्र के जिस भी भाग में नदी, नालों या भारी बारिश से भूमि कटाव होता है। मकान और खेतों को नुकसान पहुंच रहा वहां पक्के डंगे लगा कर इसका समाधान किया जाएगा।33. हाथियों के द्वारा नुकसान से बचाव के लिए प्रयास किए जाएँगे।

ट्रांसपोर्ट क्षेत्र –34. कोविड की अवधि के दोरान जो गुड्ज़ टैक्स, पेनल्टी और ब्याज ट्रांसपोर्टरस पर लगाया गया उसके समाधान को लेकर हम गम्भीर प्रयास करेंगे।35. पांवटा में अलग ट्रांसपोर्ट नगर के लिए जल्द से जल्द भूमि उपलब्ध कराए जाने का पुरज़ोर प्रयास रहेगा।36 यूनियन ट्रांसपोर्ट एरिया में ड्राइवर और कंडक्टर के लिए सुलभ शोचालय की व्यवस्था की जाएगी।37. यूनियन ट्रांसपोर्ट एरिया में समुचित स्ट्रीट लाइट्स लगायी जाएगी।38. यूनियन ट्रांसपोर्ट एरिया में समय समय पर हेल्थ चेक-अप कैम्प लगाए जाएँगे।39 ट्रांसपोर्ट एरिया और‌ बस‌‌ स्टैंड पर ड्राइवर और‌ कंडक्टर के लिए रेस्ट रूम बनाया जाएगा।अन्य बुनियादी सुविधाएँ –40. महिलाओं के लिए ज़रूरी स्थानों पर PCR सेवा का विस्तार किया जाएगा।41. बाता – पुल से गोविंद घाट तक हाईवे पर लाईटें लगाने का प्रयास किया जाएगा।42. बांगरन चौक से मिशन स्कूल की तरफ स्ट्रीट लाईट लगाने का प्रयास रहेगा।43. सभी गांव के चोराहों पर पंचायतों के माध्यम से सोलर स्ट्रीट लाइट उपलब्ध कराई जाएगी।44. स्थानीय सेवानिवृत सेना व अन्य अर्ध-सैनिक बलों के लिए CSD कैंटीन खुल सके इस की पुरजोर कोशिश रहेगी।

45. पंचायत प्रधानों और वार्ड पार्षदों को ज्यादा फंड विकास के लिए मिले सुनिश्चित किया जाएगा।46. पांवटा शहर में वृद्ध विश्राम सदन का निर्माण किया जाएगा। जहां बुजुर्ग दिन में अपना कुछ समय व्यतीत कर सकेंगे।किरनेश जंग ने संकल्प पत्र के लोकार्पण के उपरांत की इन 46 बिंदुओं के अलावा पांवटा के चौहुमुखी विकास के लिए हमारे पास जो भी सुझाव आयेंगे उनका हम स्वागत करेंगे और उन पर हम कार्य करेंगे। उन्होंने कहा की पांवटा साहिब बीते 5 साल में बेहद पिछड़ गया है।जनसहयोग से पौंटा साहिब को हम सब ने मिलकर पर विकास की पटरी पर लाना है यही हमारा संकल्प भी है यही हमारा वचन है श्री जंग ने पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा की कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ रही है। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा की पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विचार विमर्श के बाद एक मॉडल पांवटा में लागू किया जाएगा ।उन्होंने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा की टिकट में हुई देरी के कारण उनके चुनाव प्रचार अभियान कोई असर नहीं पड़ा है क्योंकि वह पिछले 3 महीने से जनता के बीच कांग्रेस पार्टी का दिन रात प्रचार कर रहे हैं।

Read Previous

व्यूलिया से चुराया था चार लाख का लोहा, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की छानबीन

Read Next

50 करोड़ के नए भवन को अभी तक न बिजली का कनेक्शन मिल पाया

error: Content is protected !!