News portals-सबकी खबर(नाहन)
प्रदेश सहित जिला सिरमौर में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार सुबह जिले से आठ नए मामले आए हैं। जिले में सोमवार को जांच के लिए भेजे गए 41 सैंपलों में से 33 निगेटिव और आठ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी संक्रमित उसी फार्मा इकाई में कार्यरत थे जिसमें गांव बाग पशोग का निवासी कार्यरत था और बाद में पॉजिटिव पाया गया था। व्यक्ति फिलहाल सराहां के कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती है।
आठ संक्रमितों में से सात लोग फिलहाल हरियाणा में ही हैं, जिनमें कंपनी का मालिक, उसकी बीवी और बेटा पंचकूला में और इकाई का सीईओ यमुनानगर में, दो लोग साढौरा में और एक व्यक्ति नारायणगढ़ में हैं। इसके अतिरिक्त एक व्यक्ति को त्रिलोकपुर स्थित कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है।
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुर्थी ने इसकी पुष्टि की है। सिरमौर में कुल संक्रमितों की संख्या 20 हो गई है। जबकि सक्रिय मामलें 16 हैं और चार ठीक हुए हैं। वहीं, प्रदेश में अब तक कुल 459 मरीज आ चुके हैं, जिनमें 181 मरीजों का इलाज चल रहा है |
Recent Comments