News portals-सबकी खबर
इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में कोरोना वॉरियर्स और महामारी को मात देने वाले मरीज बुलाए जाएंगे जाएंगे। कोविड-19 महामारी को देखते हुए बड़े स्तर पर यह कार्यक्रम नहीं होगा।पुलिस, अर्धसैनिक बल, गृह रक्षक, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा | इस दौरान कोरोना वॉरियर्स जैसे डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मियों के अलावा कोरोना को मात दे चुके मरीजों को बुलाया जाएगा राज्य सरकारों को इसके आदेश केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पत्र लिखकर जारी कर दिए हैं।
कार्यक्रम में मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का ध्यान रखना होगा। मुख्य सचिव को भेजे पत्र में बताया गया है कि सुबह 9:00 बजे राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की राजधानियों में कार्यक्रम होगा। सीएम राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। राष्ट्रगान होगा।जिला स्तर के कार्यक्रम में मंत्री, डीसी या अन्य अधिकारी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। उपमंडल स्तर पर मंत्री और पंचायतों में सरपंच या गांव का प्रमुख व्यक्ति राष्ट्रीय ध्वज फहराएगा।
Recent Comments