News portals-सबकी खबर (शिमला )
इस बार दिवाली पर महंगाई दिवाला निकाल देगी। प्रदेश की आम जनता का इस बार का त्योहारी सीजन फीका ही चला जाएगा। राज्य में प्याज, आलू, टमाटर, मटर के रेट डराने लगे हैं। प्याज प्रदेश में 80 पहुंच गया है, वहीं आलू के दाम 60, टमाटर भी 60 और मटर के दाम 120 तक पहुंच गए हैं। लगातार सब्जियों में बढ़ रहे दाम अब घर की रसोई को खाली कर रहे हैं।
त्योहार के नजदीक आते-आते इन रेट्स में और भी इजाफा हो सकता है। फिलहाल प्याज, टमाटर के बढ़ते इन दामों से खाद्य आपूर्ति विभाग ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं। हर साल त्योहारों के नजदीक महंगाई को देखते हुए केंद्र सरकार से भी प्याज, आलू की सौगात राज्य को मिलती थी, जिससे कि प्रदेश की जनता को सस्ते दामों पर प्याज-आलू व अन्य सब्जियां मिल जाती थीं, लेकिन इस बार केंद्र सरकार ने प्याज व अन्य सब्जियों के बढ़ते दाम देखने के बाद भी कोई ऑप्शन राज्य सरकार को नहीं दिया है।
ऐसे में अब केंद्र सरकार से त्योहारी सीजन में कोई भी राहत नहीं मिलने वाली है। खाद्य आपूर्ति विभाग ने भी सब्जियों में बढ़ रहे दाम देखते हुए हाथ खड़े कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार ने कोई भी प्रोपोजल तैयार नहीं किया है। ऐसे में अब जैस-जैसे त्योहारी सीजन नजदीक आ रहा है, वैसे- वैसे महंगाई के लिए तैयार हो जाएं। बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में प्याज-आलू के रेट और भी रूला सकते हैं।
Recent Comments