News portals-सबकी खबर(संगड़ाह)
सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगडाह में इस बार लोगों की मांग के अनुसार सोमवार की वजाय रविवार को बाजार बंद रहा। दरअसल गत सप्ताह उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक जिला मुख्यालय नाहन व पांवटा साहिब के साथ यहां सोमवार को बाजार बंद रहा, जबकि आमतौर पर रविवार को दुकानदारों द्वारा साप्ताहिक अवकाश किया जाता है। व्यापार मंडल द्वारा इस बारे एसडीएम संगड़ाह के माध्यम से जिला प्रशासन को मांग पत्र भी भेजा गया था।
व्यापार मंडल पदाधिकारी ने यहां रविवार को बाजार अथवा संपूर्ण बंद रखने के लिए जिला सिरमौर प्रशासन का धन्यवाद किया। कंप्लीट बंद के बावजूद संगड़ाह में चल रही चूना खदानों से पत्थर के ट्रकों की आवाजाही जारी रही।
गत सप्ताह तक हालांकि, बाजार अथवा कंप्लीट बंद के दौरान चूना पत्थर के ट्रक भी बंद रहते थे, मगर इस बार खदानों से वाहनों की आवाजाही जारी रही। पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी के पौत्र विजेंद्र कुमार यहां स्विकृत वेट ब्रिज तथा खनन चौकी के शुरू न होने तक संगड़ाह की पांचों माइन में खनन गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाने की मांग प्रदेश सरकार से कर चुके हैं।
Recent Comments