News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब दून क्षेत्र के धान उत्पादकों के लिए इस बार अच्छी खबर आ सकती है। इस बार धान की फसल किसानों से पांवटा साहिब अनाज मंडी में ही खरीदी जा सकती है, जिससे किसान बाहरी राज्यों में धक्के खाने से बच जाएंगे। इसके लिए बड़े स्तर पर प्रयास शुरू हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक मंडी समिति सिरमौर और भाजपा किसान मोर्चा पांवटा साहिब के संयुक्त प्रयासों से पांवटा साहिब में धान की खरीद को लेकर एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है।
एफसीआई, खाद्य आपूर्ति निगम व मंडी समिति ने मंडी परिसर में धान की कुटाई के लिए शैलर का संयुक्त निरीक्षण किया। शिमला से भी एफसीआई की एक टीम निरीक्षण को पांवटा साहिब पहुंची, जिसने बुधवार को एफसीआई के जीएम को अपनी रिपोर्ट भेज दी है। प्रयास है कि इस बार धान की खरीद पांवटा साहिब अनाज मंडी में हो जिस तरह से गेहूं की खरीद होती है। यदि ऐसा हो जाता है तो कोरोना काल में पांवटा साहिब के धान उत्पादक बाहरी राज्यों में जाने से बच जाएंगे।
बताया जा रहा है कि यदि पांवटा साहिब अनाज मंडी में धान खरीद शुरू होती है तो एफसीआई गेहूं की तर्ज पर न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारण कर किसानों से खरीद कर उन्हें 72 घंटों में पैसे देगी। मंडी समिति सिरमौर के चेयरमैन रामेश्वर शर्मा ने बताया कि समिति प्रयास कर रही है कि इस बार से धान की खरीद पांवटा साहिब अनाज मंडी में ही हो। इसके लिए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के साथ भी बैठक हुई है और मंत्री ने आश्वासन दिया है कि किसानों के हित का यह कार्य पूरा करेंगे।
शिमला में भी संबंधित अधिकारियों को बुलाकर उनसे फीडबैक ली जाएगी। चेयरमैन ने कहा कि उम्मीद है कि अगले सप्ताह तक पांवटा साहिब के धान उत्पादकों को यह खुशखबरी मिल जाएगी। गौर हो कि कोरोना काल में भी इस बार मंडी समिति के सहयोग से एफसीआई ने गेहूं की रिकार्ड 20600 क्विंटल खरीद की, जिससे कोरोना के दौरान किसान बाहरी राज्यों में जाने से बच गए। अब मंडी समिति धान खरीद की भी यहीं व्यवस्था करने जा रही है।
Recent Comments