News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
देश के प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गया अभियान स्वच्छता पर जिला सिरमौर को आगामी 5 जून तक स्वच्छ जिला बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न संगठनों, पंचायत प्रतिनिधियों तथा संबंधित अधिकारियों के सहयोग से सिरमौर को साफ सुथरा बनाने के लिए विशेष मुहिम शुरू की जा चुकी है। वही स्वच्छता व प्रर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को आगामी 2 अक्टूबर को किंकरी देवी पुरस्कार से नवाजा जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परुथी द्वारा गुरुवार को संगड़ाह में आयोजित एक दिवसीय स्वच्छता कार्यशाला में दी गई।
उक्त कार्यशाला में विकास खंड संगड़ाह की सभी 41 पंचायतों के प्रतिनिधियों के अलावा महिला मंडल, गैर सरकारी संगठनों तथा सभी विभागों के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। उपायुक्त ने प्लास्टिक मुक्त भारत, स्वच्छ भारत अभियान, जल संरक्षण के लिए हर पंचायत में पांच तालाब बनाने, नदियों के पानी की गुणवत्ता बनाए रखने, बेसहारा पशुओं के लिए गौशालाएं तथा खाली भूमि पर पौधों रोपण आदि विषयों पर भी जानकारी दी।
उक्त कार्यशाला के बाद उपायुक्त द्वारा क्षेत्र में जारी व लंबित विभिन्न विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया गया। उपायुक्त ने स्थानीय लोगों व भाजपा कार्यकर्ताओं से भी विभिन्न विषयों पर बात की। इस दौरान एसडीएम, तहसीलदार व बीडीओ सहित उपमंडल स्तर के लगभग सभी अधिकारी तथा विकास खंड की 41 पंचायतों के प्रधान व बीडीसी सदस्य भी मौजूद रहे।
Recent Comments