News portals-सबकी खबर
होम क्वारंटीन लोगों की ओर से नियमों का उल्लंघन करने के कारण कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। जवाली में भी रोजाना एक-दो मामले उजागर हो रहे हैं।होम क्वारंटीन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जवाली प्रशासन ने कड़ा एक्शन लेने का प्लान बनाया है। अब किसी भी सूरत में होम क्वारंटीन नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।जानकारी के अनुसार एसडीएम जवाली सलीम आजम ने तहसीलदार जवाली और पुलिस की देखरेख में तीन टीमों का गठन किया है, जो होम क्वारंटीन लोगों पर नजर रखेंगी। सलीम आजम ने बताया कि होम क्वारंटीन लोगों का सारा रिकॉर्ड प्रशासन के पास है और उसी आधार पर होम क्वारंटीन लोगों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है
और लोगों से भी उनके बारे में जानकारी ली जा रही है कि ये लोग बाहर तो नहीं घूम रहे हैं। एसडीएम जवाली सलीम आजम ने कहा कि अगर किसी ने होम क्वारंटीन नियमों का पालन नहीं किया तो उसके खिलाफ धारा 269, 270 और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया जाएगा।एसडीएम ने जनता से अपील की है कि अगर कोई होम क्वारंटीन व्यक्ति बाहर घूम रहा है तो उसकी जानकारी कंट्रोल रूम में 01893-264310 पर दें। जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि लोग भीड़भाड़ वाले इलाकों में न जाएं और मास्क का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि हाथों को बार-बार सैनिटाइजर से साफ करें।
Recent Comments