News portals- सबकी खबर ( कुल्लू )
जिला मुख्यालय कुल्लू में बारिश के बीच हजारों कर्मचारियों ने रविवार को सड़क पर उतरकर पुरानी पेंशन बहाली के लिए आवाज उठाई। ढालपुर मैदान में जुटे इन कर्मचारियों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर संकल्प रैली भी निकाली। फैसला लिया गया कि पुरानी पेंशन को बहाल न किया गया तो 10 अगस्त से शुरू हो रहे मानसून सत्र के दौरान परिजनों के साथ शिमला में विधानसभा का घेराव किया जाएगा। संकल्प रैली महाविद्यालय कुल्लू के मुख्य गेट से शुरू हुई। ढोल-नगाड़ों के साथ शुरू यह रैली लालचंद प्रार्थी कलाकेंद्र, ढालपुर चौक, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, न्यायालय परिसर, क्षेत्रीय अस्पताल से होते हुए वापस महाविद्यालय गेट पर पहुंची।
इसके बाद मैदान में दोबारा एकत्रित होकर कर्मचारियों को नई पेंशन योजना कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने शपथ दिलवाई। प्रदीप ठाकुर ने कहा कि कर्मचारी लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं। कर्मचारियों की एकमात्र मांग है कि उन्हें नई योजना से बाहर कर पुरानी पेंशन योजना में शामिल किया जाए। इसके लिए कर्मचारी कई बार संघर्ष और आंदोलन कर चुके हैं। अगर सरकार उनकी मांग को पूरा नहीं करती है तो कर्मचारी परिवार सहित मानसून सत्र में विधानसभा का घेराव करेंगे। उल्लेखनीय है कि जिला कुल्लू के आनी खंड से नई पेंशन योजना (एनपीएस) कर्मचारी महासंघ की शुरुआत हुई है।
वर्तमान में संगठन प्रदेश के हर जिले में कर्मचारियों के हित की आवाज उठा रहा है।
Recent Comments