News portals-सबकी ख़बर(नाहन)
SIU नाहन की पुलिस टीम ने जंगली जानवरों के अंगों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है। गौरतलब है कि आज बुधवार को SIU नाहन की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर खाला क्यार से कोटी धीमान रोड़ पर तीन व्यक्तियों को जंगली जानवरों के अंगों सहित दबोचने में सफलता प्राप्त की है। जिसपर आरोपियों के विरुद्ध धारा 51-53/1972,Wild Life (Protection) Act के अधीन पुलिस थाना रेणुका जी में मामला पंजीकृत करके आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर मामले में आगामी अन्वेषण किया जा रहा है तथा यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन्होंने यह खालें किस तरह से प्राप्त की और इन खालों को बेचने आदि की क्या योजना है। इसके साथ-साथ यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन लोगों के साथ और कौन-2 लोग शामिल हैं ।
*अपराधियों के नाम*
1. बलबीर सिंह, पुत्र मेहर सिंह, निवासी उगर कांडो P/O जरग, तहसील संगड़ाह, जिला सिरमौर, उम्र 49 वर्ष,
2. नारायण सिंह, पुत्र रूप सिंह, निवासी कांडो हरयास P/O भाटगढ़, तहसील दादाहु जिला सिरमौर, उम्र 38 वर्ष,
3. जीवन सिंह, पुत्र जीत सिंह, निवासी कांडो हरयास P/O भाटगढ़, तहसील दादाहु जिला सिरमौर, उम्र 42 वर्ष,
*बरामद की गई वस्तुओं का विवरण*
इन व्यक्तियों के कब्जे से तेंदुए की 4 खालें बरामद की गई हैं, जिसमें से तीन खालें व्यस्क तेंदुए की तथा एक तेंदुए के शावक की हैं।
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
इस गिरोह का भंडाफोड़ करने वाली टीम में SIU नाहन की प्रभारी SI प्रियंका ठाकुर के अतिरिक्त HC पंकज चंदेल, HC जुलफान मोहम्मद, HHC विनय कुमार, आरक्षी नवराज व सुहैब शामिल थे ।
Recent Comments