News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है वही आज प्रदेश में तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने दम तोड़ा है। बताया जा रहा है कि मंडी के बीबीएमबी कोविड-19 अस्पताल में संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। इसके अलावा ऊना के 40 और 62 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की भी मौत हो गई। वही प्रदेश में गुरुवार को 393 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कांगड़ा जिले में 95, ऊना 67, सोलन 58, मंडी 39, बिलासपुर 36, शिमला 39, कुल्लू 21, हमीरपुर 14, चंबा 19 और सिरमौर में पांच नए मामले आए हैं।
उधर, प्रदेश में मंगलवार को कोरोना की जांच के लिए 6865 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से 4896 की रिपोर्ट निगेटिव और 1719 सैंपलों की रिपोर्ट आनी है। इसके साथ ही प्रदेश के कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 64014 पहुंच गया है। सक्रिय मामले अब 3221 हो गए हैं। अब तक 59738 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 1039 की मौत हुई है।
बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 254, चंबा 37, हमीरपुर 288, कांगड़ा 684, किन्नौर सात, लाहौल-स्पीति शून्यू, कुल्लू 60, मंडी 156, शिमला 259, सिरमौर 237, सोलन 527 और ऊना जिले में 712 है।
Recent Comments