News portals-सबकी खबर (शिमला )
धीरे -धीरे कोरोना अपने पांव पसारता जा रहा है | दिन प्रतीदिन कोरोना वायरस के मामले बढ़ाती दर्ज की जा रही है | वही हिमाचल प्रदेश में सोमवार को तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। बता दे कि मृतकों में कांगड़ा जिले का 49 वर्षीय व्यक्ति, ऊना का 52 वर्षीय व्यक्ति और मंडी जिले की 45 वर्षीय महिला शामिल है। ऊना जिले के उपमंडल बंगाणा के थानाकलां कस्बे में मौत के बाद व्यक्ति के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके आलावा मृतक ने एक सप्ताह पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीन भी लगवाई थी।
बताया जा रहा है कि वैक्सीन लगवाने के बाद से व्यक्ति अस्वस्थ था। सोमवार को व्यक्ति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थानाकलां में उपचार के लिए भर्ती करवाया। यहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद इसे मृत घोषित कर दिया। जब मृतक का कोरोना टेस्ट किया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
उधर, प्रदेश में 204 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिला ऊना में 96, कांगड़ा 41, सोलन में 26, सिरमौर 17, बिलासपुर सात, शिमला 11, मंडी दो और कुल्लू तीन और हमीरपुर में एक नया मामला आया है। कांगड़ा जिले में चार विद्यार्थियों और एक स्वास्थ्य कर्मी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। हिमाचल में कोरोना के मामले बढ़ने सरकार ने अलर्ट कर दिया है। जिला ऊना, कांगड़ा, सिरमौर और सोलन के औद्योगिक क्षेत्रों में सैंपल बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। आगामी दिनों में सरकार कोरोना पर काबू पाने के लिए सख्त निर्णय ले सकती है।
Recent Comments