News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल के तीन जिलों को सुशासन सूचकांक में अवार्ड मिले हैं। इनमें हमीरपुर फस्र्ट, बिलासपुर सेकेंड और कुल्लू थर्ड रहे हैं। शिमला में हुई नीति आयोग की कार्यशाला में ये अवार्ड इन जिलों के उपायुक्तों को दिए गए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस अवार्ड के साथ कैश प्राइज भी जिलों को दिया है। हमीरपुर जिला की डीसी देवश्वेता बानिक को 50 लाख, बिलासपुर के डीसी पंकज राय को 35 लाख और कुल्लू के डीसी आशुतोष गर्ग को 25 लाख अवार्ड मिला है।हालांकि इस राशि को जिला कैसे खर्च करेंगे, इसलिए गाइडलाइन अलग से भेजी जा रही है।
हिमाचल प्रदेश सरकार के आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा जिला सुशासन सूचकांक पर रिपोर्ट तैयार की गई है। यह रिपोर्ट सभी के तुलनात्मक प्रदर्शन का आंकलन करने के लिए सात विषयों, 19 केंद्रित विषयों और 75 संकेतकों पर एकत्रित 12 जिलों के सेकेंडरी डाटा के आधार पर तैयार की गई है। हिमाचल प्रदेश, देश का पहला राज्य है, जिसने महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों में सुशासन की गुणवत्ता का आकलन करना शुरू किया है। मुख्यमंत्री ने हैंडबुक ऑन पर्सनल मैटर्ज-2021 का अद्यतन संस्करण भी जारी किया।
Recent Comments