आग लगने से हुआ लाखो का नुक्सान
News portals-सबकी खबर(कुल्लू )
कुल्लू जिले लगघाटी के डुघीलग के पवनग गांव और कोलीबेहड़ में शनिवार को आग लगने से दो मकान जलकर राख हो गये | पवनग में एक ढाई मंजिला घर जलकर राख हो गया। कोलीबेहड़ में एक मकान आंशिक रूप से जल गया।मकान शेर सिंह पुत्र चेहकु राम निवासी पवनग डूघीलग, रोशन लाल, कालू राम, गुरदयाल और गुरदयाल के दो कमरों में घास रखा हुआ था। आग देखकर परिजनों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी।
आग की लपटें देख स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बुझाने का प्रयास किया। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। इसके अलावा शनिवार करीब 11.45 बजे कोलीबेहड़ में शेर सिंह पुत्र रामू के ढाई मंजिला मकान में आग लग गई। यह आग मकान के साथ घास के कोठे में पहले लगी थी।
लेकिन इसने मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिस समय आग लगी उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था। लेकिन ग्रामीणों की मुस्तैदी के चलते आग पर काबू पाया गया। अग्निकांड में करीब 10000 रुपये का नुकसान हुआ है। पांच लाख की संपत्ति को आग से बचाया गया। मामले की पुष्टि अग्निशमन विभाग के सब फायर ऑफिसर दुर्गा सिंह ने की।
कहा कि डुघीलग के पवनग गांव में आग की घटना में दो लाख नुकसान, जबकि 10 लाख की संपत्ति बचाई गई है। कोलीबेहड़ में आग से नुकसान हुआ है।
Recent Comments