News portals-सबकी खबर (शिमला)
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय घोषित करने के लिए जगत प्रकाश नड्डा ,अनुराग ठाकुर, और प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर , सांसद सुरेश कश्यप, बलदेव सिंह तोमर, तीन लाख लोगों को हक दिलाने के लिए केंद्र सरकार में पहल कर रहे हैं अब कोई भी ताकत तीन लाख लोगों को हक दिलाने से वंचित नहीं कर सकती यह बात हाटी विकास मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंह सिंगटा ने हाटी रिसर्च विंग की ओर से आयोजित संगोष्ठी में कहीं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों देश के गृहमंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के समक्ष हमने ने बहुत ही विस्तार पूर्वक बात रखी थी, केंद्र में वर्तमान में अब मामला भारत सरकार के कैबिनेट में जा रहा है , शीघ्र ही लोगो को उनका हक मिलेगा ।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय हाटी समिति के सभी फाउंडर सदस्य, पदाधिकारी, सदस्यो और दूसरे लोगो का आभार है जिन्होंने इस मुद्दे के लिए अलख जगाई, प्रदीप सिंह सिंगटा ने कहा कि जनजातीय अधिकार मिलने से गिरिपार के तीन लाख लोगो का पुनरूत्थान होगा , उन्होंने कहा कि कुछ लोगो को लगता है कि यह सब आसानी से हो गया उन सभी लोगो को मालूम होना चाहिए कि हमने इस मुद्दे के लिए दिन रात डॉक्टर अमीचंद कमल, कुन्दन सिंह शास्त्री, अतर सिंह तोमर, धनवीर ठाकुर आदि लोगो के साथ दस सालो से एक एक कागज शिमला में तैयार करवाया , अनको बार मुख्यमंत्रियों , केंद्रीय मंत्रियों, विधायकों, सांसदों और सरकार के अधिकारियो से मिले थे कुछ लोग उस समय हमारा मजाक उड़ाते थे कि ये मुदा कभी हल नहीं हो सकता, लेकिन हमारे साथियों की मजबूत इच्छाशक्ति से हम विजय की ओर बढ रहे है।
कदम कदम पर हाटी विरोधी ताकतों के खिलाफ लडे, लेकिन डॉक्टर अमीचंद कमल और हमारे साथियों का मनोबल ऐसी ताकते गिरा नहीं पाई, हमारे कुछ साथी बीच में पीछे क्यों न हट गए थे, लेकिन हम पूरी निष्ठा और ईमानदारी से इस कार्य में लगे रहे और तीन लाख लोगो को हक दिलाने के लिए हम अब आगे बढ़ रहे है, वही हाटी रिसर्च विंग के सयोजक काकू राम, सह सयोंजक सपना सूर्या ,कपिल कपूर, मुख्य सलाहकार , आत्मा राम भिल्टा ,वीरेंद्र प्रियंका ठाकुर, अंजना, सुरेश सिंगटा और मीडिया प्रभारी नितिन ने कहा कि केंद्रीय हाटी समिति के डॉक्टर अमीचंद कमल, कुंदन सिंह शास्त्री, प्रदीप सिंह सिंगटा, अतर सिंह तोमर, धनवीर ठाकुर, वेद ठाकुर, जय प्रकाश चौहान, सहित सभी लोगो के अथक प्रयासों से यह कार्य संभव हो रहा है। इस संगोष्ठी में संदीप शर्मा, अंबिका राणा, विवेक, शुभम, आशिमा, तनु ठाकुर, शिवम् पुंडीर, कपिल सिंगटा, मनोज राणा, विकी , बाबूराम, रविन्द्र सिंह, उमेश राणा, राहुल थुंडू, कपिल, विवेक, सुरेन्द्र तोमर, राकेश चौहान, रोहित ठाकुर, सुरजीत सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे ।
Recent Comments