News portals- सबकी खबर (चंबा)
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में राधा अष्टमी के शाही स्नान के साथ मणिमहेश यात्रा आधिकारिक रूप से संपन्न हो गई है। इसमें प्रशासन द्वारा प्रमुख भूमिका निभाई गई | तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र डल झील में आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए यात्रा के दौरान चार अराजपत्रित अधिकारियों, 774 पुलिस कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं दी जिससे कि यात्रा को अधिक सुरक्षित बनाया गया |
पहली बार एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें यात्रा में तैनात रहीं। वही, भरमौर से हड़सर तक सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई। उपायुक्त डीसी राणा ने कहा कि आने वाले समय मे यात्रा को और अधिक सुरक्षित बनाने और श्रद्धालुओं को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करने के लिए कदम उठाए जाएंगे। प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के लिए अधिक कदम उठाये जायेगे |
मणिमहेश की यात्रा के लिए दो हेली टैक्सी सेवा के जरिये 8,800 श्रद्धालुओं ने भरमौर से हड़सर की हवाई यात्रा की। आज सायं से यात्रा के विभिन्न स्थानों पर प्रशासन की ओर से उपलब्ध करवाई गई सेवाएं बंद हो गई हैं।
Recent Comments