News portals-सबकी खबर (डेस्क -शिमला )
प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों में हुए उपचुनावों में निर्वाचित तीन विधायको ने आज शपथ ग्रहण की। राज्य विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने अपने कक्ष में एक सादे समारोह में इन विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
राज्य विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने नवनिर्वाचित विधायकों को बधाई देते हुए अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में विकासात्मक कार्यों को गति प्रदान करने तथा सदन में चर्चाओं में भाग लेने और तथा अपने क्षेत्रों की समस्याएं उठाने और इनका समाधान करने का आग्रह किया। उपचुनाव में तीनों विधायक कांग्रेस पार्टी के जीतकर आए है। बता दे कि उपचुनाव कांगड़ा जिले की फतेहपुर विधानसभा सीट, सोलन जिला की अर्की और शिमला की जुब्बल कोटखाई विधानसभा सीटों के लिए हुए थे, जो क्रमश: कांग्रेस विधायक सुजान सिंह पठानिया, विधायक एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के मुख्य सचेतक एवं विधायक नरेंद्र बागटा के निधन के कारण रिक्त हुईं थीं।
फतेहपुर में सुजान सिंह के पुत्र भवानी सिंह पठानिया, अर्की में संजय अवस्थी और जुब्बल कोटखाई में रोहित ठाकुर जीते हैं। इस तरह सदन में जहां कांग्रेस की एक सीट बढ़ गई, वहीं भाजपा को एक सीटा घाटा हुआ है। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में परमार ने कहा कि राज्य 68 सदस्यीय विधान सभा में भाजपा के 43, कांग्रेस 22, सीपीआई एक तथा निर्दलीय दो सदस्य हैं। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, विधायक हर्ष वर्धन चैहान तथा विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद रहे।
Recent Comments