News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
कोरोना काल में संगड़ाह अस्पताल में डॉक्टर के चारों पद खाली
अकेले चाढ़ना गांव में आठ कोरोना मरीज
उपमंडल संगड़ाह में कोरोना संक्रमण जारी है तथा क्षेत्र में एक्टिव कोरोना पोजीटिव केस की संख्या बढ़कर ग्यारह हो चुकी है। अकेली चाढ़ना पंचायत में कोरोनावायरस पोजीटिव लोगों की संख्या आठ हो चुकी है, जिनमें से आधा दर्जन एक स्वास्थ्य कर्मी के संपर्क में आए थे। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के दो कनिष्ट अभियंता भी कोरोना पॉजिटिव बताए जा रहे हैं, हालांकि इनके घर नाहन उपमंडल के अंतर्गत आते हैं। इसके अलावा दो दिन पूर्व उपमंडल के गांव धवाड़ी से एचआरटीसी बस एचपी-18- 1683 से नाहन गया एक शख्स भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है तथा जिला प्रशासन ने उक्त बस में यात्रा करने वालों से सूचना देने की अपील की है। इलाके में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बावजूद संगड़ाह अस्पताल में डॉक्टर के चारों पद खाली होने से क्षेत्रवासी सहमे हुए है।
उपमंडल के नौहराधार को छोड़कर कहीं भी प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट अथवा बफर जोन को सेनेटाइज नहीं किया गया और सभी लोगों का घर पर ही इलाज चल रहा है। व्यापार मंडल नौहराधार द्वारा यहां दूसरा मरीज़ आने पर दो दिनों के लिए बाजार भी बंद किया गया। रविवार देर शाम आई रिपोर्ट के मुताबिक चाढ़ना गांव की 33 व 38 वर्षीय महिलाओं के अलावा एक 11 साल का बच्चा भी पोजीटिव है। शनिवार को चाढ़ना में 34 लोगों के कोरोना वायरस सेंपल लिए गए जिसमें 31सैंपल पॉजीटिव स्वास्थ्य कर्मी के सम्पर्क में आए थे। उपायुक्त सिरमौर द्वारा संगड़ाह अस्पताल के आसपास तथा चाढ़ना व नौहराधार के कुछ घरों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
तहसीलदार नोहराधार केशव कुमार ने बताया कि, कंटेंनमेंट व बफर जोन में उपायुक्त के आदेशों की अवहेलना करने वालों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम संगड़ाह सोमवार को फील्ड में बताए गए तथा कार्यालय सहायक के अनुसार साहब आज ही आए हैं इसलिए उनका मोबाइल नंबर उपलब्ध नहीं है। तहसीलदार आत्माराम नेगी के मोबाइल नंबर पर बार-बार संपर्क करने के बावजूद उनसे बात नहीं हो सकी तथा वह भी फील्ड में बताए गए। बीएमओ संगड़ाह ने तीन नए कोरोना पॉजिटिव मामले आने की पुष्टि करते हुए कहा कि, तीनों पहले से पोजीटिव पाए गए स्वास्थय कर्मी के परिवार से हैं। इन्हें घर पर ही आइसोलेट कर इलाज किया जा रहा है।
Recent Comments