News portals-सबकी खबर (चंबा)
चंबा जिले की पल्यूर पंचायत के न्योला गांव में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की बिजली गिरने से मौत हो गई। एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह के मुताबिक बुधवार को जरमो उसका पुत्र पवन और अशोक जंगल से लकडि़यां लाने गए थे।इसी बीच शाम करीब छह बजे बिजली गिरने से तीनों की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो बाल-बाल बच गए।घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार रोशन लाल की अगवाई में पुलिस व पंचायत प्रतिनिधियों की एक टीम मौके पर रवाना हो गई
संबंधित वार्ड मेंबर के पति ने घटना की सूचना पंचायत प्रधान हसनदीन को दी। सूचना पाते ही पंचायत प्रधान ने उपमंडलीय प्रशासन को घटना के बारे में जानकारी दी। इस घटना में मौत को मात देकर सुरक्षित बचे लोग रिहायशी क्षेत्र में पहुंच गए हैं। समाचार लिखे जाने तक तहसीलदार की अगवाई में गंडेरू धार रवाना टीम बीच रास्ते में तक पहुंची थी। इस टीम के मौके पर पहुंचने के बाद ही वस्तुस्थिति का पता चल पाएगा। पंचायत प्रधान हसनदीन ने बताया कि गंडेरू धार में आसमानी बिजली गिरने से तीन लोगों के मारे जाने की सूचना मिली थी। वह स्वयं टीम के साथ घटनास्थल की ओर जा रहे हैं। उधर, एसडीएम सदर शिवम प्रताप सिंह ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि तहसीलदार चंबा की अगवाई में पुलिस की टीम को मौके पर भेजा गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज चंबा लाया जाएगा।
Recent Comments