News portals-सबकी खबर (शिमला )
स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से अपील की है भले ही प्रदेश में कोविड की स्थिति सामान्य है, लेकिन लोग लापरवाही कतई न करे और कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन करे। शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों से कोविड के 174 नए मामले सामने आए।
इसमें बिलासपुर में 18 चंबा मेंं 03, हमीरपुर में 49, कांगड़ा में 52, किन्नौर में 03, कुल्लू में 03, लाहुल-स्पीति में 03 , मंडी में 27, शिमला में 09 सिरमौर में 06, सोलन में 01 व ऊना में 07 मामले सामने आए हैं। राज्य में एक्टिव केस 1694 रह गए हैं। इसके साथ अभी तक संक्रमण के 2 लाख 13 हजार 871 मरीज ठीक भी हो गए है। प्रदेश में कोविड से अब तक 3663 मरीजों की मौत हुई है। शुक्रवार कोविड के कारण तीन लोगों की मौत हुई है। यह तीनों मौतें कांगड़ा जिला में हुई है।
जिलावार एक्टिव केस की संख्या भी अभी कुछ जिलों में ज्यादा बनी हुई है। इसमें एक्टिव केस में बिलासपुर में 142, चंबा में 27, हमीरपुर में 390, कांगड़ा में 513, किन्नौर 39, कुल्लू में 43, लाहुल -स्पीति में 06, मंडी में 214, शिमला में 161, सिरमौर में 06, सोलन में 54 और ऊना में 99 एक्टिव केस कोविड के चल रहे हैं।
Recent Comments