News portals-सबकी खबर (शिमला )
प्रदेश में होली के पर्व में तीन अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई।बताया जा रहा है कि उपमंडल फतेहपुर के अधीन खटियाड़ में पेश आया, जहां एक परिवार की होली की खुशियां आंसुओं में बदल गईं। हुआ यूं कि खटियाड़ निवासी अशोक कुमार का बेटा सुरेश होली खेलने के बाद दोस्तों संग पौंग झील में नहाने गया था, जहां उसकी डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दूसरा हादसा शिमला के चौपाल में पेश आया, जहां एक ट्रक पुलबाहल से लगभग एक किलोमीटर दूर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। ट्रक में सीमेंट लदा था, जो बिलासपुर से पुलबाहल जा रहा था। गाड़ी में कितने लोग सवार थे अभी तक इसकी कोई भी जानकारी नहीं मिली है।
इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय उच्च मार्ग- 21 चंडीगढ़- मनाली पर सुंदरनगर के चमुखा में पंजाब से मणिकर्ण जा रहे श्रद्धालुओं की बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें एक सवार की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। डीएसपी सुंदरनगर दिनेश ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए शव को कब्जे में लेकर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।
Recent Comments