News portals-सबकी खबर (ददाहू )
जिला सिरमौर में बाहरी राज्यों के प्रवासी मजदुर लॉकडाउन के दौरान ददाहू के क्वारंटीन केंद्र में फंसे बिहार के तीन युवक अपने घर लौटने को उत्सुक हैं। बीती एक अप्रैल से ही उन्हें वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ददाहू के अस्थायी क्वारंटीन केंद्र में रखा गया है लेकिन उन्हें अभी तक घर नहीं भेजा गया। तीनों युवक पेंटर का काम करते हैं।
पिछले 53 दिनों से ही उन्हें क्वारंटीन केंद्र में रखा गया है। जबकि, जिला प्रशासन ने जम्मू-कश्मीर, उत्तरांचल व उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यों के कामगारों को उनके घर सुरक्षित भेज दिया है। केवल बिहार के तीन युवक की ददाहू में 53 दिनों से फंसे अपने घर लौटने की राह ताक रहे हैं।
बिहार के बेतिया जिला निवासी गुड्डू कुमार, चंद्रेश्वर और नागेंद्र कुमार ने बताया कि उनके परिजन उनके घर न पहुंचने से गहरी चिंता में है। उनके माता-पिता हर रोज उनके घर आने की उम्मीद लगाए बैठे हैं लेकिन उन्हें घर नहीं भेजा जा रहा है। जबकि, स्थानीय प्रशासन ने उनके साथ क्वारंटीन किए अन्य सभी लोगों को उनके घर भेज दिया है। केवल बिहार के लोगों को ही घर नहीं भेजा जिससे उनको मानसिक प्रताड़ना का शिकार होना पड़ रहा है। यह तीनों युवक अपने काम धंधे के सिलसिले में संगड़ाह आए थे लेकिन लॉकडाउन के कारण वापस घर न लौट सके।
उधर, तहसीलदार ददाहू रमन ठाकुर ने बताया कि ददाहू में क्वारंटीन किए गए बिहार के तीनों युवकों की रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी जा चुकी है। उनको घर भेजने की व्यवस्था की जा रही है । जिला प्रशासन की ओर से शीघ्र इस बारे में फैसला ले लिया जाएगा।
Recent Comments