News portals-सबकी खबर (शिमला )
विदा होने से पहले मानसून प्रदेश में जमकर बरसेगा। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश भर में अगले पांच दिन मौसम खराब रहेगा। राज्य के मैदानी एवं मध्यपर्वतीय इलाकों में 28 और 29 सितंबर को बारिश के साथ अंधड़ व बिजली कड़कने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने इसे लेकर 10 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गत 24 घंटों के दौरान राज्य में मानसून कमजोर रहा और चुनिंदा क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगले चार-पांच दिन मौसम खराब रहेगा। इस दौरान कहीं-कहीं गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि 28 व 29 सितंबर को मैदानी और निचले पर्वतीय व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश का यलो अलर्ट रहेगा। उन्होंने कहा कि अक्तूबर के पहले सप्ताह के अंत में मानसून के प्रदेश से विदा होने की संभावना है।
Recent Comments