News portals-सबकी खबर (उत्तरप्रदेश)
उत्तर प्रदेश में बहराइच के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्निया रेंज के मझरा पूरब बीट के समीप लखीमपुर- बहराइच सीमा पर गुरुवार की शाम करीब 5 बजे जंगल से निकले बाघ ने युवक को मार डाला। घटना के समय वह खेत में काम कर रहा था। हमले में युवक की मौत के बाद नाराज ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना पाकर वन टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
जिला लखीमपुर थाना तिकुनिया के खैरटिया गांव निवासी 25 वर्षीय सुरजीत सिंह पुत्र दिलीप सिंह गुरुवार की शाम लगभग पांच बजे लखीमपुर सीमा के पास खेत में काम कर रहा था। तभी जंगल से निकला बाघ सुरजीत को खींच ले गया। आस-पास खेतों में काम कर रहे लोगों ने तलाशा तो कुछ दूरी पर युवक का शव मिला। युवक की मौत की खबर मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। वन विभाग की टीम ने कार्रवाई के बजाए सीमा विवाद शुरू कर दिया।
टीम के लोग तर्क देने लगे कि घटनास्थल लखीमपुर जिले में है। इससे ग्रामीण भड़क गए और वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। ग्रामीणों का गुस्सा देख पुलिस को बुलाया गया। बाद में वन विभाग व थाना तिकुनिया की पुलिस ने मौके पर ग्रामीणों को समझा कर शांत कराया।
इस मौके पर रेंजर नार्थ निघासन दिनेश बड़ौला, एसओ सिघाई अजय राय, दरोगा कल्लू सिंह, टीटू कुमार समेत काफी संख्या में वनकर्मी व पुलिस के जवान मौजूद रहे। प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट जीपी सिंह ने बताया कि लखीमपुर के खैरीगौढ़ी गांव के खेत में सुरजीत की लाश मिली है। उसके कमर के नीचे का हिस्सा वन्य जीव ने खाया है। बाघ के हमले से मौत हुई है।
Recent Comments