News portals -सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में करीब साढे 7 करोड़ की लागत से बनने वाले अस्पताल भवन में बिजली के ट्रांसफार्मर लगाने व लाइन बिछाने के लिए विद्युत बोर्ड को करीब 25 लाख का बजट जारी किया जा चुका है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह के अनुसार आगामी 31 मार्च तक यहां बिजली आपूर्ति बहाल करने की अपील विद्युत विभाग की गई है। राजस्व, लोक निर्माण व स्थानीय विभाग तथा ठेकेदार की लापरवाही से 10 साल से लंबित अस्पताल भवन के आंगन व बाहरी हिस्से मे धंस चुकी इंटरलॉकिंग टाइलों को इन दिनो दोबारा से बिछाया जा रहा है। 13 अक्टूबर 2011 को तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल द्वारा इस भवन का शिलान्यास किया गया था और तब से आज तक हिमाचल में 2 बार सरकार बदलने के बावजूद भवन तैयार नहीं हो सका।
इसकी लागत 5.30 से बढ़कर साढ़े 7 करोड़ तक पहुंच चुकी है।गत नवम्बर माह मे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जल्द उक्त भवन तैयार करने के निर्देश दिए थे तथा हाल ही में इसके लिए दो करोड़ का रिवाइज्ड अथवा अतिरिक्त उपलब्ध करवाया गया है। उक्त भवन के बाहरी हिस्से की काफी टाइलें धंस चुकी थी, जिन्हें दोबारा लगाया जा रहा है। अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने बताया कि, विद्युत विभाग को करीब 25 लाख का बजट उपलब्ध करवाया जा चुका है तथा 31 मार्च तक विद्युत आपूर्ति करने की अपील की गई है। स्थानीय भाजपा नेताओं के अनुसार अगले माह संगड़ाह में अस्पताल भवन सहित करीब 24 करोड़ के विभिन्न निर्माण कार्यों के उद्घाटन करने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया जाएगा।
Recent Comments