News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
नागरिक उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में संबंधित अधिकारियों की लापरवाही तथा सरकारी अनदेखी के चलते साढ़े आठ साल से लंबित अस्पताल भवन के बाहरी हिस्से में लगी टाइलों में मिट्टी धंसने के चलते दरारें आ चुकी है। यहां काम कर रहे मजदूरों के अनुसार बारिश के चलते जमीन अथवा मिट्टी धंसने से ऐसा हुआ। लोक निर्माण विभाग के अनुसार उक्त भवन का निर्माण कार्य अब जल्द पूरा हो जाएगा।
इस भवन को हाल ही में एक करोड़ का अतिरिक्त बजट मिलने तथा राष्ट्रीय लॉक डाउन में मिल रही छूट के चलते जल्द इसमें बिजली व पानी की व्यवस्था करने की बात विभाग द्वारा कही जा रही है। करीब 5 करोड़ 70 लाख की लागत से बनने वाले अस्पताल भवन का शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल द्वारा 13 अक्टूबर 2011 को किया गया था। तब से आज तक यह विभिन्न कारणों से लटका रहा और तैयार होने से पहले ही मुरम्मत की नौबत आन पड़ी।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने कहा कि, मिट्टी धंसने से बाहरी हिस्से में क्षतिग्रस्त हुए फाइबर ब्लाक को बदलने को ठेकेदार को कहा जा चुका है। उन्होंने कहा कि, स्वास्थय विभाग द्वारा उक्त भवन के शेष करीब पौने तीन करोड़ के बजट में से एक करोड़ जारी किए जा चुके हैं।
Recent Comments