News portals सबकी खबर
हिमाचल प्रदेश में 12 जुलाई तक लगातार पूरे प्रदेश में भारी बारिश और अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 15 जुलाई तक पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। गुरुवार सुबह के समय शिमला में मौसम साफ रहा। दोपहर बारह बजे से शहर में बादल छा गए। इस दौरान हल्की बूंदाबांदी भी हुई।
शाम करीब साढ़े पांच के बाद शिमला में बादल झमाझम बरसे। शाम ढ़लते ही शहर में धुंध छा गई। प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम मिलाजुला बना रहा। धूप खिलने के साथ हल्के बादल भी छाए रहे। बुधवार रात को भी शिमला सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश दर्ज हुई। गुरुवार को ऊना में 34.8, भुंतर में 34.4, मंडी में 33.9, सुंदरनगर में 33.7, कांगड़ा में 33.6, बिलासपुर में 33.5, हमीरपुर में 33.2, चंबा में 31.1, सोलन में 31.0, धर्मशाला में 30.8, नाहन में 29.1, पालमपुर में 28.1, मनाली-कल्पा में 26.0, शिमला में 25.7, केलांग में 22.2 और डलहौजी में 21.9 डिग्री सेलिसयस दर्ज हुआ।
Recent Comments