News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
कोरोना वायरस की लड़ाई को जीतने के लिए जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में स्थित तिरुपति ग्रुप ने पांवटा सिविल अस्पताल में 100 पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट किट दिए है । सिविल अस्पताल के SMO. डॉ. संजीव सहगल ने बताया की इस वक्त अस्पताल के डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पीपीई किट बहुत जरूरी है ।
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देशभर के डॉक्टर जी जान से लगे हुए हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के दौरान बहुत से डॉक्टर खुद भी इस रोग की चपेट में आ चुके हैं। इसको देखते हुए तिरुपति ग्रुप के निदेशक अरुण गोयल, निदेशक अशोक गोयल , निदेशक पार्थ गोयल ने सोमवार को सिविल अस्पताल के SMO को अस्पताल के इस्तेमाल के लिए 100 पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट किट दिए। सिविल अस्पताल के SMO डॉ संजीव सहगल ने तिरुपति ग्रुप के इस कार्य की सराहना की और कहा कि अस्पताल में कोरोना संक्रमित एवं संदग्धि मरीजों की देखभाल के लिए डाक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी 24 घंटे तैनात हैं। ऐसे में डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पर्सनल प्रोटक्शन इक्विपमेंट किट बहुत जरूरी है। यह किट सिविल अस्पताल को तिरुपति ग्रुप की ओर से 100 किट देने से डॉक्टर और कर्मचारी अच्छे से कार्य कर पाएंगे ।
बता दें कि तिरुपति ग्रुप कोरोना वायरस के खिलाफ सरकार से कंधा से कंधा मिलाकर माहमारी के खिलाफ अपना सहयोग दे रहे है । तिरुपति ग्रुप ने पहले मुख्यमंत्री राहत कोष में 21लाख दिए है , उसके बाद हाल ही में प्रदेश सरकार को सैनिटाइजर टनल ओर अब 100 पीपीई किट दी है । वहीं लोगों ने भी सोशल मीडिया में तिरुपति ग्रुप के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की है जो कोरोना वायरस माहमारी के संकट के समय में अपना बहुत बड़ा योगदान दे रहे हैं ।
इस मौके पर Tirupati ग्रुप के निदेशक अरुण गोयल ,अशोक गोयल ,निदेशक पार्थ गोयल SMO पांवटा डॉ संजीव सहगल, रोटरी कलब के अध्यक्ष अनिल सेनी , मोहन लाल अग्रवाल, मंजीत कुमार,विजय कुमार,मोहित सिंह, अभिनव भटनागर,बलबीर सिंह आदि उपस्थित रहे ।
Recent Comments