न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर(शिलाई)
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ खण्ड शिलाई,जिला सिरमौर का एक प्रतिनिधि मण्डल मंगलवार को नागरिक आपूर्ति निगम हिमाचल प्रदेश के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर से शिमला स्थित उनके कार्यालय में मिला।जिला सिरमौर के दुर्गम ग्रामीण विद्यालयों विशेषकर शिलाई विधानसभाें क्षेत्र शिक्षकों व गैर शिक्षक कर्मचारियों के खाली पड़े पदों को शिक्षा व समाज हित में शीघ्र अति शीघ्र भरवाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार से आग्रह करने बारे ज्ञापन सौंपा गया।साथ ही यह निवेदन भी किया गया कि प्रदेश में सिरमौर ज़िला को छोड़कर अन्य सभी जिलों में विद्यालय प्रबन्धन समिति के माध्यम से भरवाने की अनुमति दी जा रही है इसलिए सिरमौर जिले में भी विद्यार्थियों व ग्रामीण अभिभावकों के हित में विद्यालय प्रबन्धन समिति के माध्यम से खाली पड़े पदों को भरवाने की अनुमति प्रदान की जाए।
बता दे कि जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र में आजकल बहुत से विद्यालयों में शिक्षकों व गैर शिक्षक कर्मचारियों सहित अन्य विभागों में भी कर्मचारियों के पद रिक्त हैं जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटका नजर आ रहा है।
उपाध्यक्ष नागरिक आपूर्ति निगम बलदेव तोमर ने प्रतिनिधि मण्डल को यह आश्वासन दिया कि इस समस्या से निजात पाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इसके लिए उप निदेशक उच्च शिक्षा व प्रारम्भिक शिक्षा जिला सिरमौर को साथ साथ ही विद्यालय प्रबन्धन समितियों के अनुमति हेतु लम्बित पड़े आवेदनों को शिक्षा निदेशालय भिजवाने के निर्देश जारी किए गए। बलदेव तोमर ने प्रतिनिधि मण्डल के समक्ष इस पीड़ा को भी जाहिर किया कि दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाएं देने वाले शिक्षक,गैर शिक्षक व अन्य विभागीय कर्मचारी शहरों की ओर रूख कर रहे हैं जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में हर विभाग की दशा दयनीय हो गई है। अतः कर्मचारियों का भी यह दायित्व बनता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाएं देकर व्यवस्था को दुरुस्त करने में सरकार का सहयोग करें।
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव अधिकारियों को 7,18 व 19 मई को राजकीय अवकाश के प्रतिफल तीन दिनों का प्रतिपूरक अवकाश प्रदान करने बारे आदेश जारी करने हेतु धन्यवाद किया गया।
इस प्रतिनिधि मण्डल में हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत अंकेक्षक मोही राम चौहान, प्रांत उपाध्यक्ष व जिला महामंत्री जिला सिरमौर विजय कंवर,जिला सचिव जगत सिंह तोमर,जिला कार्यकारिणी सदस्य रघुवीर शर्मा,अनूप वर्मा आदि शामिल हुए।
Recent Comments