News portals-सबकी खबर
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 2 अक्टूबर, 2019 को राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस के अवसर पर उपमंडल शिलाई के अधीन आने वाले क्षेत्र के सतौन पंचायत में प्लास्टिक मुक्ति पंचायत करने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया | इस कार्यक्रम में जिला के उपायुक्त आरके परूथी मुख्यअतिथि के रूप शिकरत की। इस दौरान स्कूली बच्चों सहित समस्त ग्रामीणों को पंचायत प्लास्टिक मुक्त व नशा मुक्त करने के लिये डीसी ने हरी झंडी दिखाकर रैली रवाना की।
डीसी सिरमौर आरके परूथी ने अपने संबोधन में कहा की ‘स्वच्छता ही सेवा’ संकल्प एवं डिस्पोजेबल प्लास्टिक के उपयोग के विरूद्ध शपथ दिलाते कहा कि जिला को प्लास्टिक मुक्त करने के लिये सभी आगें आये उन्होंने कहा की पॉलिथीन को कम से कम उपयोग करें क्योंकि प्लास्टिक को जलाने से प्रदूषण भी प्रभावित होता है तथा सेहत के लिए भी यह बहुत हानिकारक है उपायुक्त ने कहा कि अगर हम अभी नहीं जागें तो आने वाली पिढ़ी हमें गालियां देगें।
आरके परूथी ने जल का भी हमें सदुपयोग करना चाहिये कियों की अगर हम अभी नहीं संभलें तो आने वालें समय में जल की बहुत कमी सामने आयेगी। उन्होंने कहा की हमारा प्रयास है की नंबर महा तक हर घर में कपड़े का थैला दिया जायेगा। इसके बाद डीसी ने स्कूली बच्चे, महिला मंडल, नवयुवक मंडल, व्यापार मंडल सहित सैकड़ों लोगों को हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया जिसके बाद पुरी पंचायत में सफाई व नशै के जागरूकता के नारें लगाकर लोगों को जागरूक किया गया।
इस मौके पर जिला परियोजना अधिकारी सुदर्शन सिंह, बीडीओ गौरव धीमान, पंचायत प्रधान रजनीश चौहान, उपप्रधान रामेश्वर शर्मा, व्यापार मंडल प्रधान सतीश शर्मा, ट्रक यूनियन प्रधान सतीश चौहान, महिला मंडल प्रधान इन्दिरा देवी, सुमित्रा चौहान, पंचायत सचिव सीमा चौहान, खत्री राम, मदन तोमर, किशन सिंह गतवाल, विशाल चौहान, नरेश तोमर, कमलेश शर्मा, प्रेम तोमर, अजय शर्मा आदि मौजूद थे।
Recent Comments