News portals – सबकी खबर (नाहन )
शुक्रवार को शिमला के रिज मैदान पर जयराम सरकार की रैली में अमित शाह के संबोधन को लाइव दिखाने की व्यवस्था हर जिले में की गई थी । लाजमी तौर पर बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाने के लिए मोटी राशि खर्च हुई होगी। हैरान कर देने वाली बात यह है कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल के घर में बड़ा चौक बाजार में दो चार श्रोता कुर्सी पर नजर आया। यही स्थिति कॉर्पोरेट राज्य मंत्री के गृह जनपद हमीरपुर के गांधी चौक पर भी नजर आई। नाहन का तो बाकायदा वीडियो वायरल हो रहा है।
रोचक बात यह है किनाहन के बड़ा चौक बाजार में अधिकतर दुकानदार बीजेपी समर्थक होने के बावजूद इसके किसी ने दुकान छोड़कर कुर्सी पर बैठ संबोधन को सुनना मुनासिब नहीं समझा। वही राजधानी में जश्न का कार्यक्रम चलता रहा, नेता भाषणबाजी करते रहे, लेकिन कुर्सियों पर कोई नहीं बैठा। हमीरपुर के कांग्रेसी नेता नरेश ठाकुर ने कहा कि इससे साबित होता है कि एक भी व्यक्ति अब बीजेपी को नहीं सुनना चाहता।
उधर, सिरमौर के तेजतर्रार युवा कांग्रेसी नेता ओपी ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार दो साल में कुछ नहीं कर पाई है। जश्न पर जनता के पैसे की फिजूलखर्ची की जा रही है। उन्होंने कहा कि बड़ा चौक में लोगों के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गई थी, लेकिन इन कुर्सियों पर दो-चार लोग ही नजर आए। ठाकुर ने कहा कि अमित शाह को सुनने में जनता की कोई रूचि नहीं है। इससे साबित होता है कि जनता का भाजपा से मोह भंग हो चुका है।
Recent Comments