News portals-सबकी खबर (शिमला )
कोरोना वायरस के मामले अब दिनों दिन बढ़ते जा रहे है प्रदेश में सोमवार शाम तक कोरोना वायरस के मात्र 116 नए मामले आए हैं। काफी समय बाद प्रदेश में फिर से कोरोना के मामले बढ़ हैं। इससे चिंता लोगों की चिंता बढ़ने लगी है। कांगड़ा जिले के उपमंडल धर्मशाला के सिद्धपुर स्थित ग्यातो मठ में 98 और बौद्ध भिक्षुओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
इसके अलावा सोलन जिले के दाड़लाघाट में पांच विद्यार्थियों के पॉजिटिव आए हैं। इसके बाद स्कूल एहतियातन तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। सोमवार शाम तक कांगड़ा जिले में 108 और सोलन में पांच विद्यार्थियों समेत आठ नए मामले आए हैं।
इसके साथ ही प्रदेश के कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 58645 पहुंच गया है। सक्रिय मामले अब 304 हो गए हैं। अब तक 57386 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 982 की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 16, चंबा दो, हमीरपुर नौ, कांगड़ा 111, किन्नौर सात, कुल्लू आठ, मंडी 14, शिमला 31, सिरमौर 22, सोलन 31 और ऊना जिले में 53 है।
Recent Comments