Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 18, 2025

आज गिरिपार में यहाँ 261 लोगों को लगी कोविड वैक्सीन ,ब्लॉक में हुए सभी 66 आरएटी सैंपल पाए गए नेगेटिव

News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)

स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में गुरूवार को तीन जगह 18 से 44 साल आयु वर्ग के लिए आयोजित वैक्सीनेशन सेशन के दौरान कुल 261 लोगों को कोविशिल्ड की पहली डोज़ लगाई गई। इस दौरान पीएचसी बोगधार में 95, हरिपुरधार में 89 तथा संगड़ाह में केवल 77 लोगों द्वारा कोविड-19 वैक्सीन लगाई गई।

कार्यवाहक बीएमओ संगड़ाह डॉ कृष्णा भटनागर ने बताया कि, ब्लाक में आज कुल 261 लोगों द्वारा कोविड वैक्सीन लगाई गई। स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में गुरुवार को कुल 172 कोविल सैंपल हुए। खूड़-द्रबिल गांव मे आयोजित आरटीपीसीआर सैंपल कैंप में जहां 81 टेस्ट हुए, वहीं दिउड़ी-खड़ाह मे केवल 25 लोगों के सैंपल लिए गए। इसका अलावा क्षेत्र की तीन सीएचसी व तीन पीएचसी में कुल 66 रैपिड एंटीजन टेस्ट लिए गए। एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने बताया कि, आज हुए सभी 66 सैंपल नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 106 आरटीपीसीआर सैंपल भी हुए जिनकी रिपोर्ट दो दिन बाद मेडिकल कॉलेज नाहन से आएगी।

Read Previous

स्कूल प्रवक्ता संघ ने की प्रधानाचार्य के लिए पदोन्नति कोटा बढ़ाने की अपील

Read Next

अचानक तबीयत बिगड़ने से गर्भवति महिला की मृत्यु

Most Popular

error: Content is protected !!