News portals-सबकी खबर
शिलाई विधानसभा क्षेत्र को जोड़ने वाले NH 707 को बंद हुए 16 दिन हो चुके है । सतौन के समीप कच्ची ढांग मे सड़क धसने से सड़क पूरी तरह श्रतिग्रस्त हो चुकी है । जिसके कारण क्षेत्र के लोगो आने जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा । बंद सड़को सोमवार को छोटे वाहनों के लिए बहाल किया जाएगा । यह बात प्रदेश सरकार मे खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने कही है ।
तोमर ने कहा कि कच्ची ढांग में भूस्खलन होने पर 7 अक्टूबर उन्होंने इस विषय को गम्भीरता से लेते हुए DC सिरमौर, SDM पांवटा और विभाग के अधिकारियो से पांवटा साहिब मे एक बैठक की और 17 अक्टूबर को खुद मौका मुआयना भी किया तथा इसके शीघ्र समाधान के लिए विभाग को आदेश दिए ! इसके तुरन्त बाद वैकल्पिक रास्ते खुलवाया गया ताकि लोगो को परेशानी न झेलनी पड़े ! तोमर ने कहा कि NH को खोलने के लिए वे खुद प्रत्येक दिन अधिकारियो से व विभाग से फ़ीड्बेक लेते थे और काम मे तेजी लाने के लिए मुख्यमंत्री से भी आदेश करवाये है ।
उन्होने कहा कि गिरिनदी से रास्ता बनाने के लिए सतौन के स्थानीय लोगों ने दिन रात मेहनत करके समाज सेवा की एक अनौखी मिसाल पेश की है, उसके लिए मै उनका भी धन्यवाद करता हूँ! उन्होने कहा कि सतौन डाकपथर रोड को मेने विधायक प्राथमिकता में डालकर 11 करोड़ की DPR तैयार करवाइ थी,लेकिन कॉग्रेस सरकार ने उसे रद्द कर दिया था!
उन्होंने कहा कि अब मैने डाकपथर रोड़ को स्थाई व सुचारु रुप से चलाने के लिये मुख्यमंत्री से बात की है! अब इस रोड को स्थाइ रुप से चलाने के लिये शीघ्र ही काम लगाने का प्रयास किया जायेगा ।
Recent Comments