News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में मैदानी इलाकों सहित शिमला, कुल्लू, मंडी, सोलन, सिरमौर, चंबा व डलहौजी में शुक्रवार को भारी बारिश व ओलावृष्टि होगी। मौसम विभाग द्वारा राज्य के इन क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश व ओलावृष्टि होने का अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी इलाकों में पांच से नौ जून तक मौसम साफ बना रहेगा।
पहाड़ों पर छह जून तक एक-दो स्थानों पर बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है, जबकि पहाड़ों पर सात जून से नौ जून तक मौसम साफ बना रहेगा। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में गुरुवार को दोहपर तक मौसम साफ बना रहा, मगर दोपहर के समय आसमान में बादल घिरने शुरू हो गए थे। इससे अधिकतम तापमान में एक से छह डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है।
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश हुई है। घुमारवीं में सबसे ज्यादा 67 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा सरकाघाट, पांवटा साहिब, अर्की, देहरा गोपीपुर, डलहौजी, बिलासपुर, रामपुर, शिमला, हमीरपुर, सोलन में बारिश हुई है। बारिश होने से न्यूनतम तापमान में भी हल्की गिरावट आई है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश के मैदानी इलाकों में पांच जून तक मौसम खराब बना रहेगा। पहाड़ों पर छह जून तक बारिश होगी। जबकि सात से नौ जून तक पहाडों पर भी धूप खिले रहने का पूर्वानुमान लगाय जा रहा है।
Recent Comments