न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर (संगड़ाह )
उपमंडल संगड़ाह में तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश इन दिनों क्षेत्र में मौजूद प्रमुख नगदी फसल टमाटर व अदरक के लिए संजीवनी समझी जा रही है।
मंगलवार व बुधवार को रुक रुक कर बारिश होने के बाद वीरवार को तीसरे दिन भी बादल छाए रहे तथा कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई। बारिश से किसान काफी उत्साहित है, क्योंकि इलाके में सिंचाई के साधनों के अभाव के चलते अधिकतर किसानों को अपने स्तर पर जुटाए गए साधनों से टमाटर की सिंचाई करनी पड़ती है।
सिरमौर की प्रमुख नकदी फसल अदरक के लिए भी बारिश वरदान समझी जा रही है, हालांकि मुख्य खाद्यान्न फसल मक्की की बिजाई के लिए किसानों को अभी और बारिश का इंतजार है।
पिछले तीन दिनों से बादलों के डेरे तथा बारिश से क्षेत्रवासियों को गर्मी से भी निजात मिल चुकी है। सगड़ाह में गुरुवार को अधिकतम तापमान मात्र 26 डिग्री सेंटीग्रेड रहा। बहरहाल रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसान उत्साहित है तथा आम लोग गर्मी से निजात मिलने से खुश है।
Recent Comments