News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
उपमंडल पांवटा साहिब के बहराल में मूसलाधार बारिश होने से जंगल का पानी आधे दर्जन किसानों के खेतों में घूसने से धान की फसल तबाह हो गई।
सूचना मिलने के बाद एसडीएम एलआर वर्मा मौके पर पहुंच कर जायजा लिया।
बता दे कि सोमवार देर रात को तेज बारिश होने के कारण बहराल के जंगल का पानी व मलबा कतलीर सिंह, अमरजीत सिंह, बलजीत सिंह, सरदुर सिंह, कश्मीर सिंह, सरदोन सिंह आदि के खेतों में घूस गया। जिसक काणर सैकडों बीघा जमीन में धान की सफल तबाह हो गई।
किसानों ने बताया की हर साल बरसात के मौसम में जंगल का पानी खेतों में घूस जाता है। किसानों ने सरकार से मांग की है कि इसका समाधान किया जाये ताकी किसानों की फसल बच सके उन्होंने बताया की हर साल लाखों रूपये का धान तबाह हो जाता है। सोमवार देर रात को भी बारी मात्रा में जंगल का पानी व मलबा खेतों में घूसा है। सूचना मिलते ही पांवटा साहिब के एसडीएम एलआर वर्मा मौके पर पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया गया।
उधर पांवटा साहिब के एसडीएम एलआर वर्मा ने बताया की जंगल से पानी किसानों के खेतों में घूसने से धान की फसल को नुकसान हुआ है। संबंधित पटवारी को रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिये गये है।
Recent Comments