News portals सबकी खबर (शिमला)
अटल रोहतांग टनल के नॉर्थ पोर्टल में पर्यटक पार्क बनने जा रहा है।सैलानी इस पार्क में ठहरकर लाहौल की हसीन वादियों को लुत्फ उठा सकेंगे। अटल रोहतांग टनल बनने के बाद घाटी में बडे पैमाने पर सैलानी आने की संभावना को देखते हुए इस पार्क का निर्माण किया जा रहा है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सिस्सू के समीप यह पार्क बनाया जाएगा। एचपीटीडीसी के इंजीनियर की एक टीम ने सिस्सू का दौरा का पार्क बनाने की योजना का प्रपोजल राज्य सरकार को भजा है। पार्क के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम दौर में चल रही है।
ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में होने वाले राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में परेड की सलामी लेने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अटल रोहतांग टनल का निरीक्षण करेंगे। 15 अगस्त को 74वां राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह ढालपुर मैदान में सुबह 11 बजे होगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ध्वजारोहण करने के बाद परेड का निरीक्षण करेंगे और मार्चपास्ट की सलामी लेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री राज्यस्तरीय पुरस्कार वितरित करेंगे। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर तथा सांसद रामस्वरूप शर्मा भी मौजूद रहेंगे। समारोह के समापन के बाद मुख्यमंत्री अटल रोहतांग टनल का निरीक्षण करेंगे। इससे पूर्व सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।
पार्क के लिए करीब साढै आठ हजार वर्ग मीटर भूमि चिन्हित कर ली गई है। जिला पर्यटन अधिकारी कृष्ण चंद ने बताया कि एचपीटीडीसी ने भूमि चिन्हित कर पार्क निर्माण की रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी है। सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद इस परियोजना पर काम शुरू हो जाएगा। प्रस्तावित पार्क में सैलानियों की जरूरत के मुताबिक सभी सुविधाएं मौजूद होंगी।
Recent Comments