News portals-सबकी खबर (शिमला)
प्रदेशवासियों और सैलानियों का न्यू ईयर से पहले बर्फ का इंतजार खत्म हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें तो आज रात और कल 5 जिलों लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चंबा और शिमला के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में हल्का हिमपात हो सकता है| इससे पहले बिलासपुर, मंडी, हमीरपुर और आसपास के कुछ हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना है। इससे विजिबिलिटी 50 मीटर तक कम हो सकती है। मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि अधिक ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी की वजह से सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए अवरुद्ध हो सकती हैंइसे देखते हुए स्थानीय लोगों और सैलानियों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। प्रदेश के निचले व मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में आज बारिश हो सकती है। ऐसा हुआ तो राज्य में 2 माह से अधिक का ड्राई स्पेल खत्म हो जाएगा। इससे प्रदेशवासियों को सूखी ठंड से राहत मिलेगी। लाहौल स्पीति को छोड़कर 11 जिलों में पानी की बूंद तक नहीं बरसी।
Recent Comments