पिछले 3 दिनों में कस्बे में हुए 170 कोविड सैंपल में से 10 पॉजिटिव
देर शाम तक लोगों ने जमकर खरीदारी की
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए व्यापार मंडल द्वारा यहां अपने स्तर पर 3 दिन का लॉकडाउन लागू करने अथवा बाजार बंद किए जाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान दवाई की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकाने, ढाबे व व्यापारिक प्रतिष्ठान सोमवार तक बंद रहेंगे।
गुरुवार सांय हुई व्यापार मंडल की आपातकालीन बैठक में व्यापारियों द्वारा स्थानीय एसडीएम अथवा प्रशासन से चर्चा के बाद उकत फैसला लिया। गौरतलब है कि, संगड़ाह में मंगलवार को हुए 79 कोविड सैंपल मे से 5, बुधवार को 74 में से 3 तथा गुरूवार को हुए 17 टेस्ट में से 2 लोग पॉजिटिव पाए गए। बाजार में कुल 230 के करीब दुकानें व्यापार मंडल के पास पंजीकृत है, जिनमें से 170 छोटे-बड़े दुकानदारों के सैंपल हो चुके हैं।
व्यापार मंडल प्रधान रणजीत चौहान तथा अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि, शुक्रवार व शनिवार को यहां 2 दिन व्यापारमंडल द्वार बाजार बंद रखा जाएगा, जबकि रविवार को संगड़ाह मे डीएम सिरमौर अथवा जिला प्रशासन के आदेशानुसार साप्ताहिक अवकाश के चलते बाजार बंद रहता है। गुरुवार को बाजार बंद होने की खबर फैलते ही लोगों ने जमकर खरीदारी की। देर शाम तक बाजार में काफी भीड़-भाड़ देखी गई।
Recent Comments